views
जयपुर। राजस्थान में सात और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 102 नये मरीज मिले हैं। इनमें जोधपुर में 38, नागौर में 20, जयपुर में 16, अजमेर में 11, कोटा में 9, धौलपुर में 2, बांसवाड़ा, भरतपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़, सीकर व उदयपुर में 1-1 रोगी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2185 हो गई है। प्रदेश में 629 लोग ठीक भी हुए हैं, इनमें से 263 को अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका हैं।
जोधपुर में तीन मरीजों की मौत हुई हुई है। शहर के प्रतापनगर की 60 वर्षीय महिला को 24 अप्रैल को डायबिटिज समेत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 अप्रैल को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रविवार तडक़े उसकी मौत हो गई। वहीं जोधपुर के ही उदयमंदिर इलाके की एक अन्य संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। एक अन्य मौत स्टेडियम सिनेमा के निकट के बम्बा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय महिला की हुई है। महिला का एमजीएच अस्पताल में उपचार चल रहा था, 25 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घाटगेट निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद आई रिपोर्ट में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। इसी इलाके के 55 वर्षीय एक अन्य संक्रमित ने भी 24 अप्रैल को दम तोड़ दिया था, जिन्हें रविवार को पॉजिटिव पाया गया।
सीकर के पाटन निवासी 29 वर्षीय युवक को 21 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाया गया था, जिसकी 24 अप्रैल को मौत हो गई। रविवार को उसे कोरोना की पुष्टि हुई। इसी तरह उत्तरप्रदेश के आगरा स्थित खैरगढ़ के 16 वर्षीय किशोर को 25 मार्च को भर्ती करवाया गया था। वह कोरोना पॉजिटिव था, जिसकी रविवार को मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 808, जोधपुर में 364, कोटा में 158, अजमेर में 123, टोंक में 115, नागौर में 113, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 30, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, धौलपुर व उदयपुर में 5-5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में 1-1 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 82 हजार 942 नमूनों में से 2185 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 75 हजार 670 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 87 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।