views
एजेंसी । बीकानेर। बीकानेर का इस बार का 533 वां स्थापना दिवस कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने का बड़ा तोहफा लेकर आया है। बीकानेर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना ने रविवार देर रात्रि बचे हुए दो पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव होने की जानकारी दी। इसके साथ ही बीकानेर में अब एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं रहा है और बीकानेर पूरी तरह कोरोना फ्री हो गया है।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने इस खास मौके कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आई यह खुशी हम सबके लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में यहां के आम लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही हैए और आगे भी आमजन के सहयोग से बीकानेर को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा कर रखने में सफल होंगे। उन्होंने बीकानेर की उपलब्धि पर हेल्थ कार्मिकों, डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन सहित आमजन का आभार जताया।
गौरतलब है कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आए थे इनमें से एक महिला की मृत्यु हुई जबकि 36 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं।