views
एजेंसी । जयपुर । राजस्थान में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 66 नए संक्रमित मिले। इनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 व सीकर में एक नए मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना के 2328 मरीज हो गए हैं।
कोटा शहर में लाडपुरा निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उसे 27 अप्रैल को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां 27 अप्रैल की रात में उसकी मौत हो गई। प्रदेश में अब तक जयपुर में 27, जोधपुर व कोटा में 6-6, भरतपुर, भीलवाड़ा व सीकर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर व टोंक में 1-1 संक्रमित मरीज के साथ उत्तरप्रदेश के 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इतनी मौतों और नए संक्रमित मिलने के बाद भी राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 766 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 584 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 14 अप्रैल के बाद कोरोना के संक्रमण की वृद्धि दर में कमी आई है। लॉकडाउन प्रथम में हुई संक्रमण की वृद्धि दर यदि अब तक कायम रहती तो प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 4077 के पार होती, जबकि अब तक 2262 संक्रमित ही मिले हैं।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 850, जोधपुर में 388, कोटा में 184, अजमेर में 135, टोंक में 126, नागौर में 116, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर व भीलवाड़ा में 35-35, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, चित्तौडग़ढ़ में 8, अलवर व धौलपुर में 7-7, डूंगरपुर व उदयपुर में 6-6, करौली व पाली में 3-3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 व राजसमंद में 1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 87 हजार 777 नमूनों में से 2328 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 80 हजार 830 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 619 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2328 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2265 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।