7203
views
views

तखतगढ । तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रंजना घांची ने अपने जन्मदिवस पर तखतगढ़ नगर में चलाई जा रही जरूरत मंद परिवारों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए जनता रसोई में 1 लाख एक हजार रुपए की राशि जनता रसोई में भोजन की व्यवस्था देख रहे महेंद्रकुमार घांची को नगर पालिकाध्यक्ष कक्ष में नकद राशि दी गई । भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा,भाजपा महामंत्री दिनेश जी कुमावत,चमन देवासी , पारस सोलंकी उपस्थित थे । पालिकाध्यक्ष ने पिछले दिनो खुद के हाथो बनाए 500मास्क बनाकर भी ईओ नरेन्द्र काबा को सौंप इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियो की सुगमता से पहचान के लिए अपने निजी खर्चे से एक इंफ्रारेड थर्मामीटर भी पालिका टीम को भेट किया तथा गायो के लिए हरा चारा भी प्रतिदिन खिलाया जा रहा है ।