views
शिक्षक भी बने कोरोना योद्धा
तखतगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए करीब पौने दो लाख शिक्षक जुटे हुए हैं I प्रदेश में इस दौरान शिक्षकों के साथ कई अप्रिय घटना भी हुई मगर इससे सुमेरपुर उपखंड के शिक्षक ना तो पीछे हट रहे हैं Iना ही अपने आप को कमजोर होने दे रहे हैं |ऐसी घटनाओं से आहत होने की बजाय सुमेरपुर उपखंड के के शिक्षक उम्र दराज होने के बाद भी अपने फर्ज को निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं । कोराना आपदा के दौरान देश और समाज को कोविड - 19 की महामारी के खतरे से बचाव के लिए समर्पण भाव से दायित्व निभा कर प्रेरणाप्रदमिसाल पेश की जा रही हैं । ऐसे ही कोराना योद्धाओ से मिलिए:
तखतगढ़ कोराना वायरस से हमारी जान बचाने के लिए दिन - मत ड्यूटी कर रहे पुलिस ,चिकित्सको ,और सफाई कर्मचारियो के अलावा एक नाम ओर है वे है तखतगढ गर्ल्स माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य गजेन्द्रसिंह तंवर फिलहाल इन्हे महत्व महत्वपूर्ण दायित्व सौपा है और वे बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे है । गजेन्द्रसिंह तंवर तखलगढ नगर पालिका कोरोना सुरक्षा सर्वे स्क्रीनिंग टीम - प्रभारी अधिकारी तंवर ने टीम 23.03.2020 से लगातार कार्यरत टीममें कुल 20 सदस्य टीमद्वारा तखतगढ़ नगर में आज तक कुल 733 लोगो को अंडर होम क्वारन्टीन किया गया।
प्रत्येक होम क्वारन्टीन व्यक्ति का टीम द्वारा प्रतिदिन फॉलोअप लिया जाता है।चिकित्सा विभाग द्वारा तखतगढ़ नगर में करवाये गये आईएलआई सर्वे के द्वितीय चरण में तखतगढ़ नगर के सर्वे प्रभारी का दायित्व
ILI (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस)
सर्वे टीम में कुल 50 सदस्य एवम 2 सुपरवाइजर
दिनाक 16.04.2020 से 21.04.2020 तक कुल 6 दिन चले इस सर्वे में तखतगढ़ नगर के 3416 मकानों के कुल 17245 नागरिकों की गहन स्क्रीनिंग करवाई गई।
अन्य दायित्व-
तखतगढ़ नगर में भोजन पैकेट/ निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण कार्य के सह प्रभारी का दायित्वभी संभल रहे है ।