views
जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान (जालौर)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राजस्थान में बजरी खनन जारी है। वहीं अवैध बजरी का परिवहन भी किया जा रहा हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कि गई कार्रवाई में जिसमें अवैध बजरी परिवहन करते रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी के अंतर्गत धानसा सरहद पर नदी से मंगलवार को दो टैक्टर ट्राली को जब्त किया गया हैं।जानकारी के अनुसार मोदरान चौकी प्रभारी
रघुनाथ सिंयाग ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर- ट्रॉली को जब्त कर लिया । पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मोदरान चौकी प्रभारी रघुनाथ सिंयाग व उनकी टीम कास्टेबल राकेश कुमार पुनिया, रमेशचंद्र, चंदु कुमार धाधल व धिरज सिंह की टीम ने मोदरान चौकी क्षैत्र के धानसा सरहद पर गशत के दौरान बलवंतसिंह पुत्र रिडमल सिंह राजपूत व मानाराम पुत्र नगाराम मेघवाल निवासी मोकनी के दो टैक्टर ट्राली अवैध बजरी खनन करते हुए धानसा सरहद से जब्त किये गये।