views
ईओ नरेन्द्र काबा के निर्देशन पर टीम ने अभियान चलाया
तखतगढ़ |कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने भले ही निर्देश जारी करते हुए लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलना अनिवार्य कर दिया है। सरकार के कई निर्देशों को लोग अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे। लोग अब भी बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे हैं। इसकाे लेकर नगर पालिका प्रशासन ने सरकार के आदेशाें के बाद संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्लान तैयार कर लिया है। अब नगर पालिका द्वारा तखतगढ़ जालौर चौराहे एवं बाजार में निगरानी टीम द्वारा,जाे अपने जाेन में बिना मास्क लगाकर घूमने वालाें के खिलाफ 100 रुपए जुर्माने के अलावा आदेश नहीं मानने वाले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह कांबा बताया कि लॉकडाउन की अवधि को फिलहाल 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने राज्य में कुछ सेवाओं में थोड़ी छूट दी है। छूट पाते ही बहुत से लोग सड़कों पर निकल आए हैं, जिससे अब कुछ ज्यादा ही भीड़भाड़ नजर आ रही है। कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है और आने वाले 5 दिनों में खतरा बहुत अधिक है।कार्रवाई के दौरान पुलिस भी साथ में हैं अपराहृ तक 13जनो के नगर पालिका द्वारा सरकार के आदेश के बाद बिना मास्क घूमने वाले लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की |आगे भी कार्रवाई की जाएगी |कार्रवाई के दौरान साथ में पुलिस भी दिखाई दे रही हैं।पालिका कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी का भी बिना मास्क घूमने वालो पर मंगलवार को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा जालौर चौराहे पर बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। तखतगढ़ कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी द्वारा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक सूरज चौधरी ,मुकेशकुमार ने बिना मास्क जा रहे थे उनका जुर्माना वसूला ।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की अपील नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह कांबा ने नगर वासियों से अपील की है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकले नगर पालिका प्रशासन का साथ दे.एवं लॉक डाउन की पालना की जाए। नगर पालिका प्रशासन नगर वासियों के लिए हर समय साथ में खड़ा है।
अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह कांबा तखतगढ़