views
प्रतापगढ़। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 हजार लीटर अवैध महुवे की वॉश नष्ट कर 20 लीटर अवैध महुवे की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि पुलिस ने साठपुर सरहद में स्थित करमोई नदी में भारी मात्रा में भट्टिया लगाकर अवैध महुवे की शराब निकालने की सूचना पर एसपी पूजा अवाना व एएसपी अशोक मीणा के मार्गदशर्न एवं सीओ अरविंद विश्नानोई के नेतृत्व में मय सीआई भगवानलाल मेघवाल मय जाप्ता की अलग-अलग टीमें गठित कर अलग अलग वाहनों व बाइक से रवाना होकर कच्च रास्तो से होकर साठपुर में स्थित करमोई नदी पर पहॅुच दबिश दी गई तो नदी के अन्दर पानी की गहराई एवं किनारो पर जमीन में अवैध महुवे की वॉश के प्लास्टिक ड्रम गाड रखे थे। पास ही किनारा पर शराब निकालने की भट्टिये लगा रखी थी । वॉश से भरे ड्रमों को नदी से निकाल देखा तो करीब 2 हजार लीटर अवैध महुआ की वॉश भरी पाई गई। उक्त वॉश को मौके पर नष्ट किया गया। नदी में स्थित शराब निकालने की भटीयो को भी तोड फोड कर नष्ट की गई। दबिश के दौरान आरोपी देवीलाल पिता देलीया मीणा उम्र 20 साल निवासी मुणिया थाना धरियावद के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्चे महुवे की शराब परिवहन करते हुवे को बरामद कर गिरफ्तार किया। तत्पश्चात करमोई नदी साठपुर पीपलिया, हीरावास,जाइखेड़ा पहुंच संदिग्ध स्थानो पर अवैध महुवे की शराब धरपकड के लिए दबिश दी गई। पुलिस ने देवीलाल मीणा के विरूद्व प्रकरणदर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध महुवे की वॉश बनाने वाले अन्य व्यक्तियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में वृताधिकारी अरविंद विश्नोई, थानाधिकारी भगवानलाल, सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह,विक्रम कुमार शामिल रहे।