views
सीधा सवाल।आहोर।कोरोना योद्धा बनकर कोई जरूरतमंदों को खाना खिला रहे है व कोई मास्क बाटकर लोगों को जागरूक कर रहें है तो कोई विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने कतॅव्य के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव से सेवा का कार्य कर रहे हैं ।वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सैशन न्यायालय जालोर के जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष आर. पी.सोनी एवं अपर जिला न्यायाधीश व सचिव नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार पीएलवी रमेश कुमार बेदाना जो आहोर उपखंड़ मुख्यालय के बेदाना खुदॅ गाँव निवासी हैं जब से भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लाॅकड़ाउन व धारा 144 लागू हुआ है व लाॅकड़ाउन की वजह से गरीब व आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारजनों के सामने खाने-पीने की समस्या आने लगी है तभी से पीएलवी भाभाशाहों व प्रशासन के सहयोग से गरीब परिवारजनों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है वही प्रशासन द्वारा बाहरी प्रदेशों से आये प्रवासियों के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारंटाईन सेंटरों पर लोगों के खान-पान व रहन सहन की भी समस्या का भी हर संभव समाधान कर रहे हैं ,वहीं उपखंड़ मुख्यालय आहोर के अधिकतर ग्राम पंचायतों के गाँवों में व नरेगा कार्य स्थलों पर लोगों को कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी व मास्क वितरण कर जागरूक किया जा रहा है वही ग्राम पंचायत ऊमेदपुर व ड़ोड़ियाली के कोविड़ टीम के प्रशासन के साथ हर संभव लोगों को जागरूक करने,होम क्वारंटाईन करने का हर पल सहयोग कर रहे हैं वहीं ग्रामीण लोगों को रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित को निःशुल्क राशन सामग्री का सही वितरित हो इस हेतु भी जागरूक किया जा रहा है वहीं उपखंड़ अधिकारी आहोर श्री प्रशांत शमाॅ व आहोर विधानसभा के विधायक श्री छगनसिह राजपुरोहित भी विधिक सेवा के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कायॅ की सराहना की गई । वहीं पुवॅ में भी रमेश कुमार बेदाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा नालसा व रालसा के निर्देशानुसार मैगा विधिक शिविर व विभिन्न सरकारी व निजी विधालयो व ग्राम पंचायतों लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया है वहीं बेस्ट पीएलवी के रूप में कार्य करने पर प्रशासन द्वारा उपखंड़ मुख्यालय आहोर पर भी सम्मानित किया गया था वहीं विधिक सेवा द्वारा राज्य पर भी सम्मानित किया जा चुका है।