5775
views
views
सीधा सवाल। बेडा।भाजपा मंडल नाना के पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोविड-19 कोरोना महामारी से लडने के लिए पीएम केयर फण्ड में सोमवार को 26400 ₹ जमा कराये गये।इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रतापसिंह भाटी, मंडलअध्यक्ष कानाराम माली, मंडल महामंत्री दिनेश मीना (पूर्व सरपंच-ग्राम पंचायत,भंदर), गणपत राव व मंडल संयोजक (लॉकडाउन) मुकेश बोहरा उपस्थित रहे।इस दौरान सुजाराम देवासी मालनु, कपूराराम मीणा सरपंच प्रतिनिधि-लालपुरा, ज्वाराराम मीणा सरपंच-लुन्दाडा, केसाराम गरासिया सरपंच प्रतिनिधि-ठंडीवेरी, दीपाराम गरासिया सरपंच प्रतिनिधि-भीमाणा, भुराराम सरपंच प्रतिनिधि-कुरण का भी विशेष से सहयोग रहा।