views
जौधपुर जिले में मिले सर्वाधिक 89 नए मरीज,
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थमने लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। प्रदेश में सोमवार रात तक 15 जिलों में 175 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक जोधपुर में 89, जयपुर में 29, चित्तौड़गढ़ में 23, पाली में 15, अजमेर में 4, धाैलपुर व कोटा में 3-3, राजसमन्द में 2, अलवर, बाडमेर, बीकानेर, झालावाड़, नागौर, सीकर व उदयपुर में 1-1 नए मरीज का पता चला है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना के 3061 मरीज हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से जयपुर में चार व जौधपुर में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 77 पहंुच गया है।
प्रदेश में सोमवार रात 9 बजे तक जयपुर में 1022, जोधपुर में 721, कोटा में 212, अजमेर में 172, टोंक में 134, नागौर में 119, भरतपुर में 114, चित्तौड़गढ़ में 90, बांसवाड़ा में 66, झुंझुनू में 42, झालावाड़ में 41, बीकानेर में 38 एवं भीलवाड़ा में 37, जैसलमेर में 35, पाली में 28, दौसा में 21, धौलपुर व उदयपुर में 15-15 व चूरू में 14, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7 व सीकर में 7, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 4-4, करौली व बाड़मेर में 3-मरीज है। वहीं बारा जिले में एक कोरोना संक्रमित है।
राहत की बात यह है कि अब तक 1438 संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 972 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 1546 एक्टिव मरीज हैं। राजस्थान में कुल 3061 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2998 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। अब तक प्रदेश में 1 लाख 29 हजार 258 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3061 में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है, वहीं 1 लाख 22 हजार 513 की रिपाेर्ट नेगिटीव आई है तथा 3684 सैम्पल जांच प्रक्रियाधिन है।