views
छोटीसादड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा बंबोरी में लगे कर्फ्यू का पालन की सुनिश्चितता देखने कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी पूजा अवाना पहुंचे। कलेक्टर, एसपी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के संबंध में बताया। वहीं कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही कलेक्टर ने बताया कि कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। इस दौरान प्रतापगढ़ सीएमएचओ वीके जैन,एसडीएम गौरी शंकर शर्मा, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा,डीवाईएसपी परबत सिंह,सीआई रविंद्र प्रताप सिंह,बीसीएमओ डॉ.कुमुद माथुर, चौकी प्रभारी बलवंतसिह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।