12222
views
views
सिरोही।जिले में अबतक थर्ड फेस के डोर टू डोर होम स्क्रीनिंग में कुल 1021 कोरोना संदिग्धों मरीजों के सैम्पल लिए गए हैं। जांच में 949 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव। वहीं 72 सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है। सिरोही जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलना, सिरोही जिले के लिए सुखद समाचार है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने दी।