21966
views
views
चितौड़गढ़। लॉक डाउन की अवधि में इन दिनों पूरे जिले में लोग घरों में बन्द हैं। वहीं चोर हाथ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते बंद कर दिए हैं फिर भी चोर सक्रिय है। मंगलवार रात भी चोरों ने हाथ दिखाए और गंगरार थाना क्षेत्र के बिलिया गांव में करीब आधा दर्जन स्थानों पर कुओं से मोटर, स्टार्टर आदि चोरी कर ले गए। इस सम्बंध में पुलिस को भी सूचना दी है। जानकारी के अनुसारग्राम बिलिया पुलिस थाना गंगरार से किसानों के स्टार्टर, पानी की मोटरे चोरी हो गयी। चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर गांव में रहने वाले सुनीत कुमार श्रीमाली, रविन्द्र श्रीमाली, मनोहरलाल श्रीमाली, पुष्करलाल श्रीमाली, शम्भूलाल कीर के चोरी हुआ है। बिलिया के सुनीत श्रीमाली ने बताया कि इस सम्बंध में एफआईआर जरिए फोन थाना गंगरार में दर्ज कराई है।