39732
views
views
चित्तौड़गढ़। क्षेत्र की ग्राम आकोलागढ़ के बरखेड़ा ग्राम में एक दिन पूर्व मंगलवार रात यहां रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। बड़खेड़ा में गुरुवार को कर्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा हुवा था। यह भदेसर तहसील का पहला केस है। इसके संपर्क में आने वालों को भादसोड़ा के निकट बागुण्ड के यहां बनाये क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। जानकारी मिली है कि यह पॉजिटिव व्यक्ति 3 मई को चोरी-छिपे सूरत से अपने गांव आ गया था। गांव के जागरूक ग्रामीणों ने पहले जांच करा कर ही गांव में आने को कहा। उसके बाद इसे मंडफिया चिकित्सालय में ले जाया गया। यहां जांच के बाद चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया। वहां पर सैंपल लेने के बाद जांच के लिए उदयपुर भेजा। इसकी मंगलवार रात आई रिपोर्ट में यह पोजिटिव आया है। इस सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले करीब 50 लोगों को एंबुलेंस के जरिए भादसोड़ा के बागुड मे कोरनटाइन किया गया। जानकारी मिली है कि सूरत से आए पॉजिटिव के साथ दो और भाग कर आए थे, जिसमें दो बरखेड़ा के एक ही परिवार से है। एक चरलिया गांव का है। इस सूचना पर चरलिया गांव में भी पूर्ण महा कर्फ्यू लगाया गया है। बाहर से आने-जाने वालों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही मंडफिया थाने के पुलिस जाप्ते ने लोगों को घर में रहने की अपील की गई। ग्राम पंचायत नपावली मुख्यालय पर एक युवक के कोरोना संक्रमित युवकों के संपर्क में आने पर उस युवक समेत 11 जनों को भी बागुड में क्वॉरेंटाइन किया गया है