7182
views
views
जालोर। जालोर जिले में मिले चार कोरोना पॉज़िटिव मरीज। ऐसे में जिले के सायला क्षैत्र से दो मरीज़ एवं एक आहोर के रायथल निवासी बताया जा रहा है। वहीं एक सीकर से ड्यूटी ज्वाइन करने आई एएनएम कोरोना पॉज़िटिव पाई गई।तीनों जालोर जिले के निवासी बताए जा रहे है प्रवासी।जालोर ज़िला ग्रीन ज़ोन में बुधवार को एक साथ चार पॉज़िटिव आए सामने ।