views
शिवगंज।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा एवं डीपी जारोली अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को ज्ञापन भेजकर ’’वैश्विक कोरोना महामारी’’ के मध्यनजर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की शेष रही बोर्ड परीक्षाऐं छात्र-छात्राओं को आनुपातिक आधार पर ग्रेडिंग देकर कक्षोन्नत करवाने की मांग की।संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि ’’वैश्विक कोरोना महामारी’’ के मध्य नजर लॉक डाउन की अवधि 17 मई 2020 निर्धारित की हुई हैं। राजस्थान सहित देश भर में निरन्तर कोरोना संक्रमण बढने से राजस्थान के 29 जिलों में संक्रमित हैं जिसमें कई जिलों में हॉट स्पॉट जगह कफ्यु के हालात बने हुए हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की शेष परीक्षाऐं आयोजित कराना सम्भव नहीं हो सकता। इस वहज से विद्यार्थियों में परीक्षाओं को लेकर असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं एवं मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। सीबीएससी एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी इस संदर्भ जो बोर्ड परीक्षाऐं आयोजित हो गई हैं उनके अंकों के आनुपातिक आधार पर ग्रेडिंग देकर कक्षोन्नत किया जाना आवश्यक हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सत्रांक के 20 प्रतिशत, 40 प्रतिशत आंतरिक (अर्द्ध वार्षिक, तीनो परखों के योग का) एवं 40 प्रतिशत (अब तक हो चुकी विभिन्न विषयों की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्तांकों के आनुपातिक आधार पर) अंकों का निर्धारण करवाकर शेष रही परीक्षाओं में प्राप्तांक देकर छात्र एवं राज्य हित में परिणाम घोषित किया जाये। ज्ञात रहे इस विषम स्थिति में सामाजिक दुरी बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केन्द्र बढाकर परीक्षा आयोजित करवाना असम्भव हैं। बिना विलम्ब किये छात्र एवं राष्ट्रहित में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को आनुपातिक आधार पर ग्रेडिंग देकर अविलम्ब घोषित करवाने की मांग की हैं।