views
होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही-हिमांशु गुप्ता
सीधा संवाल।जालोर।जालोर मे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की टीम कोरोना रोकथाम के लिये पूरी तरह से मुस्तैद है। राज्य के बाहर से या रेड जोन से आने वाले प्रवासी होम क्वारेंटाइन की अवधि और नियमों का सख्ती से पालन करे अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । यह बात जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही। उन्होने कहा कि जालोर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के चार केस सामने आये हैं। जिसमें से सायला तहसील के वीराणा ग्राम में दो तथा आहोर तहसील के रायथल ग्राम में एक तथा जालोर में एक पॉजिटिव केस सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि जिले मे सभी टीमों को सावधानी बरतने और सख्ती के निर्देश दिये गये हैं। पॉजिटिव पाये गये इन चारों लोगों के समस्त परिवारजनों के सैम्पल लेने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है तथा इनके परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही इनके सम्पर्क में आये लोगों के बारे मे भी पूछताछ की जा रही है। उन्होने बताया कि इन मरीजों के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी इन्हे सुरक्षा की दृष्टि से 14 दिनों के लिये क्वारेंटाइन किया जायेगा। उन्होने प्रवासियों से स्वयं , अपने परिवार एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों की सुरक्षा के लिये होम क्वारेंटाइन की तय अवधि और नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की। उन्हांने बताया अब जालोर के संदिग्द मरीजों के सैम्पल जांच के लिये जोधपुर के बजाय पाली भिजवाये जायेगे जिससे अधिकाधिक लोगों के सैम्पल की जाचं जल्द से जल्द हो सकेगी तथा रिपोर्ट के शीध्र आने से संक्रमण को फेलने से पहले ही रोका जा सकेगा। उन्होने बताया कि सायला तहसील के वीराणा ग्राम और आहोर तहसील के रायथल ग्राम मे धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है तथा सम्बंधित क्षेत्रों मे राशन , दूध और दवाइयों के लिये घर घर पहुचाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने बताया कि चार पॉजिटिव मे से दो मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया है तथा शेष दो को जालोर मे ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही इनके सम्पर्क मे आये लोगों को भी आइसोलेट किया गया है। उन्होने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले तथा नियमों का कडाई से पालन करे।प्रेस बीफिंग में पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि वीराणा और रायथल गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । कर्फ्यूग्रस्त इलाके मे एक ही प्रवेश और निकासी का द्वार रखा जायेगा तथा गांव मे किसी को भी अन्दर आने और बाहर जाने की इजाजत नही होगी। सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था गांव मे उपलब्ध करवाई जायेगी। सम्बंधित क्षेत्रों मे जागरूकता के लिये कल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का फ्लैग मार्च निकाला जायेगा। उन्होने बताया कि पॉजिटिव केस आ जाने से अब सभी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। इस कारण नियमों की कड़ाई से पालना करवाई जायेगी।