138915
views
views
चितौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित वृद्ध की मृत्यु हो गई। यह वृद्ध शुगर सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है। ऐसे में निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित में से दो की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में अब तक 116 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। जो युवक सबसे पहले सामने आया था उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं अब 63 वर्षीय वृद्ध की मौत होने की जानकारी मिली है। इनको 3 मई को संक्रमित बताया था। यह वृद्ध निंबाहेड़ा में नया बाजार के रहने वाले हैं। पिएमओ डॉ. मंसूर खान ने बताया कि वृद्ध शुगर सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। बुधवार को इनकी शुगर काफी बढ़ गई थी। संभवाना है कि इनका अंतिम संस्कार भी उदयपुर में ही हो।