views
सीधा सवाल।सिरोही(ग्रामीण) । कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए ग्राम पंचायत फूंगणी के सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने एक अनुकरणीय पहल की है। बढ़ रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। यहां कोरोना संक्रमण को रोकने जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर इस अभियान में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। सिरोही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत फूंगणी के सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने एक अनुकरणीय पहल की है। सरपंच राजपुरोहित अपने एक-दो साथियों के साथ माइक लेकर चार पहिया वाहन से गांव के घर-घर में घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले सभी लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया था। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों को घरों से नहीं निकलने की समझाइश दी गई है।ग्राम पंचायत फूंगणी में देखने को मिली,जहां बकायदे ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉक डाउन के नियमों को फॉलोअप करते हुए सोशलडिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने की जानकारी दी जा रही है वही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दिए बगैर उनसे न मिले तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि जांच उपरांत ही उसे स्थिति के आधार पर क्वॉरेंटाइन किया जाए। पंचायत कर्मियों एवं पंचायत के अंदर कार्यरत कर्मचारी आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता ,आदि को निरंतर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि इस स्थिति में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ भी हो लगातार क्षेत्र में आ रहे बाहरी मजदूरों से संभावित खतरे को लेकर विभागीय अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं ।साथ ही बाहर से जो मजदूर अपने गांव को आ रहे हैं उन्हें बिना चेकअप के अपने घर नहीं जाना है चेकअप कराने के बाद 1 दिन से लेकर 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना है।इस दौरान समाजसेवी कन्हैयालाल पुरोहित, नाथू देवासी ,भैरूसिंह राठौड़ मौजूद रहे।