4725
views
views
छोटीसादड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपनी धरती अपने लोग यह भाव लेते हुए विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण की विषम परिस्थिति में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मी, डॉक्टर्स, नसिर्ग स्टाफ, सफाईकर्मी का सम्मान किया गया। स्वयंसेवकों ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में उन सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान होना आवश्यक है, जो अपने परिवार से दूर रहकर हमारी जान बचाने के लिए तत्पर हैं। यह सम्मान उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने का कार्य भी करता है। हम उन सभी योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं और समाज से यह अपेक्षा करते हैं कि सभी उनका सम्मान करें।