7833
views
views
उदयपुर। उदयपुर जिले की सराड़ा तहसील क्षेत्र के चावण्ड गांव के
डायली रोड पर शुक्रवार को एक चारे से भरी ट्रॉली में आग लग गई। अचानक आग
लगने से चारा राख हो गया। ट्रॉली को भी नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का
पता नहीं चला है।
जानकारी
के अनुसार नठारा से चावण्ड की ओर जा रहे चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रोली में
अचानक आग लग गई। ट्रैक्टर ट्रोली में अचानक आग लगने की भनक ड्राइवर को लगती
तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक लगी आग को
ग्रामीणों ने बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन चारा तो पूरी तरह से जल
गया, साथ ही ट्रैक्टर के आगे के हिस्से का ऊपर का कवर और स्टेयरिंग भी आग
की भेंट चढ़ गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन अन्य गाड़ी के
चालक शिव लाल मीणा की होशियारी से ट्रैक्टर पूरी तरह से जलने से बच गया।
सूचना पर चावण्ड चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और स्थिति को
संभाला।