19068
views
views
सिरोही। सिरोही के नवाखेड़ा में मिले एक कोरोना संक्रमित के बाद
शुक्रवार अपराह्न जोधपुर से आई चिकित्सा रिपोर्ट में आबूरोड क्षेत्र की एक
महिला को पॉजिटिव माना गया है। आबूरोड के वरिष्ठ
विशेषज्ञ एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. हिन्डौनिया ने बताया कि 35 वर्षीय
महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। युवती अहमदाबाद से आई थीं और उसने अस्पताल में
सैंपल दिया था। अब महिला की ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है। इससे पहले
अहमदाबाद से 2 मई को ही नवाखेड़ा लौटे एक युवक को संक्रमित पाया गया था।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के प्रसार के बाद से सिरोही जिला ग्रीन जोन
में था, लेकिन उक्त युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिरोही जिला कोरोना
संक्रमितों की सूची में शामिल हो गया था।