34944
views
views
चित्तौड़गढ़। जिले में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 3476 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 117 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 2717 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 618 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 25 सैंपल रिपिट हुए है। पॉजिटिव पाए गए निम्बाहेड़ा निवासी एक व्यक्ति का सैंपल उदयपुर में लिया गया था। उदयपुर में उपचारत निम्बाहेड़ा के 15 संक्रमित पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के बाद पहली सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 2202 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 116 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्ति की मृत्यु हुई है। 1552 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 513 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 22 सैंपल रिपिट हुए है। यहाँ के एक व्यक्ति का सैंपल उदयपुर में लिया गया था। निम्बाहेड़ा के 2 पॉजिटिव व्यक्तियों की उदयपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 1224 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पाजिटिव सैंपल भदेसर के बरखेड़़ा निवासी व्यक्ति का है जिसका सैंपल जिला चिकित्सालय में लिया गया था। 1165 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 55 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 3 सैंपल रिपिट हुए है।
इसी प्रकार सामुदायिक चिकित्सालय भदेसर के द्वारा अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 50 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए हैं जिसमें से सभी की रिपोर्ट आना शेष है।