views
आहोर के पूर्व विधायक और सरपंच की रही मौजूदगी
रोडला।भूति ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में क्षेत्र के पादरली निवासी भामाशाह अर्जुन सिंह सिंधल ने आहोर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर सिंह राजपुरोहित एवं भूति सरपंच जशोदा देवी देवासी की उपस्थिति में ग्राम के जरूरतमंद एवं गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की। सिंधल लोकदेवता बाबा रामदेव के अनन्य भक्त हैं। इसलिए उन्होंने भूति ग्राम के ४३ परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इन खाद्य सामग्री के किटों को बाबा रामदेव की अनुपम भेंट मानकर उन्होंने प्रत्येक किट पर जय बाबा री लिख कर जरुरतों के सहभागी बने। इस मौके भाजपा मंडल चांदराई के संयोजक पुष्पेन्द्रपुरी, कोविड़-१९ जन सेवा अभियान के चांदराई प्रभारी रामदेव सिंह जोजावत, भाजपा कार्यकर्ता पुखराज ओड़, श्रीपाल सिंह, महेंद्र सिंह, समाजसेवी महेंद्र कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकुमार यादव उपस्थित रहे। इस मौके सरपंच जशोदा देवासी ने भामाशाह सिंधल का आभार प्रकट किया। वही पूर्व विधायक राजपुरोहित ने कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र की जनता के कुशल मंगल की कामना करते हुए नर्मदा पेयजल आपूर्ति की त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता से भी मुलाकात कर संगठन मजबूती का आह्वान करते हुए कोरोना काल में जनता संग खड़े रहने का आग्रह किया।इस दौरान ग्रामीणों को सोशियल डिस्टेंसी व मास्क की अनिवार्यता से अवगत करवाया गया।