प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - बड़ी खबर : 11 लाख रुपये की 110 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
views
प्रतापगढ़। पुलिस ने 11 लाख रुपये की 110 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। और दो बाइक भी जप्त की है। रठांजना थाना इंजार्च रतनलाल जटिया ने बताया किएसपी पूजा अवाना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान हेड कॉन्स्टेबल शिवराम जिला विशेष टीम की सूचना पर आज उपनिरीक्षक रतन लाल जटिया इंचार्ज थाना इंजार्च रठांजना मय जाब्ता हेड अमर सिंह, कांस्टेबल रजनीश, अनोप, सांवरमल, मुकेश कुमार, रामराज द्वारा कनोरा से थड़ा की ओर आते हुए अभियुक्तगण घनश्याम पिता शंकरलाल कीर निवासी कनोरा,कालू उर्फ काले खां उर्फ नाहर खाँ पिता जमदाद खा पठान निवासी कनोरा थाना रठांजना के कब्जे से 110 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जप्त किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी द्वारा की जा रही है।