views
जयपुर। एजेंसी। राजस्थान में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से प्रदेश में 108 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में रविवार रात तक 106 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें उदयपुर में 30, जयपुर में 23, कोटा में 17, जोधपुर में 11, अजमेर में 9, टोंक में 4, नागौर में 3, बारां व पाली में 2-2 तथा बीकानेर, डूंगरपुर, जालोर, राजसमंद व सिरोही में 1-1 नए संक्रमित का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना के 3814 मरीज हो गए हैं।
जयपुर व बांसवाड़ा में कोरोना से दम तोडऩे वाले संक्रमितों का ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने नहीं दिया है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1219, जोधपुर में 873, कोटा में 250, अजमेर में 220, टोंक में 140, चित्तौडग़ढ़ में 136, उदयपुर में 133, नागौर में 122, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा पाली में 62, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 35, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 16, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर व सवाईमाधोपुर में 10-10, सीकर में 9, जालोर में 8, करौली में 5, प्रतापगढ़, बाड़मेर व सिरोही में 4-4, बारां में 3 संक्रमित हैं। जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ थमने के बाद अब महानगर के अन्य इलाकों में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। जयपुर में रविवार को मिले 23 संक्रमित पुरानी बस्ती, रामगंज पुराना तबेला, मेहंदी का चौक, घाटगेट, हीदा की मोरी, शास्त्रीनगर, नाहरी का नाका, मुरलीपुरा, महेशनगर, दादी का फाटक, चांदपोल व मालवीयनगर के हैं।
प्रदेश में अब तक एक लाख 66 हजार 424 नमूनों में से 3814 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, एक लाख 58 हजार 830 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 780 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। प्रदेश के कुल 3814 संक्रमितों में से 3709 राज्य के हैं। इनमें से भी 2178 संक्रमित रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि 1930 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।