views
चितौड़गढ़। जिले में सोमवार सुबह एक अच्छी तो एक बुरी खबर आई है। अच्छी खबर यह रहे कि जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के बरखेड़ा में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भदेसर के बरखेड़ा, चरलिया आदि क्षेत्र से कुल 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। ये सभी फिलहाल बागुण्ड के यहां एकांतवास पर है। इधर, निंबाहेड़ा में पांच और नये पॉजिटिव के सामने आए हैं। ऐसे में जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 142 हो गई है। इसमें से 141 निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के तो 1 भदेसर के बरखेड़ा का रहने वाला है। निंबाहेड़ा के दो लोगों की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है।नए आए पांचों संक्रमित कंघी मोहल्ला, महेश्वरी मोहल्ला, उदयपुर रोड सहित उसी क्षेत्र के हैं जहां से पहले मिले हैं, पीएमओ डॉ मंसूर खान ने कहा कि बहुत जल्द इस पर काबू पा लिया जाएगा।