views
उदयपुर। उदयपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच थोड़ी ही सही लेकिन राहत की खबर यह भी है कि संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। पिछले हफ्ते के दौरान चित्तौडग़ढ़, उदयपुर और राजसमंद में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ी इस कारण वहां रिकवर होने की दर काफी धीमी नजर आ रही है। अन्य तीन जिलों में बांसवाड़ा सर्वाधिक रिकवर होने वाला जिला है, जहां कुल 66 मरीजों में से एक की मृत्यु हुई और 62 स्वस्थ हो चुके हैं। वहां के 57 स्वस्थ लोगों को तो डिस्चार्ज किया जा चुका है।
संभाग मुख्यालय उदयपुर जिले में पिछले दिनों ही कोरोना विस्फोट हुआ जिसके चलते सोमवार सुबह तक संख्या 179 तक पहुंच गई। यहां 12 मरीज रिकवर हुए हैं और 3 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देखा जाए तो यह रिकवरी की स्थिति उस समय की है जब आंकड़ा 22 ही था। ऐसे में चिकित्सकों की मानें तो संक्रमित मरीज यदि चिकित्सकीय गाइडलाइन का यथोचित पालन करते हैं तो रिकवरी में तेजी आएगी।
जयपुर से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार 9 बजे जारी हुई रिपोर्ट पर नजर डालें तो उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के 66 में से 62 रिकवर हो चुके हैं और एक की मृत्यु हो चुकी है। वहां वर्तमान में सिर्फ 3 मरीजों का पॉजिटिव मरीज के रूप में उपचार चल रहा है। इसी तरह, चित्तौडग़ढ़ में 141 में से 2 की मृत्यु हुई है, जबकि 6 रिकवर हुए हैं, वहां 133 एक्टिव केस हैं। डूंगरपुर में कुल 11 मरीजों में से 5 रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहां के अब 6 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रतापगढ़ जिले के कुल 4 संक्रमितों में से एक की मृत्यु के बाद 2 रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहां के सिर्फ 1 मरीज का उपचार चल रहा है। राजसमंद जिले में कुल 20 पॉजिटिव में से 2 रिकवर हुए हैं। वहां 18 सक्रिय मामले हैं।
चिंता इस बात को लेकर है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण को कैसे रोका जाए और यह आमजन की जागरूकता व सावधानी से ही संभव है। निर्धारित शारीरिक दूरी और लॉकडाउन की अन्य एडवाइजरी के पालन से ही कोरोना की चेन को रोका जा सकता है।