views
चितौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार रात को आई रिपोर्ट में एक और रोगी पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ कर 143 हो गई है। इनमें से 142 तो निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के ही हैं। जानकारी के अनुसार रविवार के दिन चित्तौड़गढ़ जिले में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया था। वहीं सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सामने आए थे। वहीं सोमवार रात को आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पोजिटिव सामने आया है। यह भी निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का ही रहने वाला है। ऐसे में सोमवार को कुल 6 नए संक्रमित बढ़े हैं। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि सोमवार रात को आई रिपोर्ट में भी एक और पॉजिटिव सामने आया है। इधर, एक बात सामने आई है कि जिले में कोरोना संक्रमित होने की रफ्तार को ब्रेक लगा है। पहले जहां थोक में कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे। वहीं अब इनकी संख्या बढ़ने की रफ्तार कम हो गई। रविवार को कोई नया रोगी सामने नहीं आया था। वहीं सोमवार को भी 450 से भी अधिक सेम्पल की रिपोर्ट में से 6 संक्रमित सामने आए हैं।