views
एजेंसी। जयपुर। राजस्थान में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई है। बीकानेर व जालोर में हुई इन मौतों के साथ कोरोना से प्रदेश में अब तक 115 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश में मंगलवार सुबह 47 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 8, कोटा में 3, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ व सीकर में 1-1 मरीज में संक्रमण का पता चला। इन्हें मिलाकर अब राज्य के 31 जिलों में कोरोना संक्रमण के 4035 मामले हो गए हैं।
बीकानेर के कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती नोखा दैया गांव की 38 वर्षीय महिला की सोमवार देर शाम मौत हो गई। शनिवार को उसे निमोनिया की शिकायत पर हॉस्पिटल लाया गया था और जांच में रविवार को पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। गुर्दा रोग से पीड़ित यह महिला इससे पहले भी पीबीएम में डायलिसिस के लिए दो दिन रही थी। जालोर के सांचौर में भड़वल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में हुई। यह व्यक्ति हाल ही में मुम्बई से लौटा था। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। तबीयत बिगडऩे पर परिजन पहले उसे सांचौर के अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। मृतक कोरोना संक्रमित पाया गया था।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1255, जोधपुर में 886, कोटा में 262, अजमेर में 233, उदयपुर में 214, टोंक में 142, चित्तौडग़ढ़ में 142, नागौर में 131, भरतपुर में 119, पाली में 67, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 37, अलवर में 31, दौसा में 24, धौलपुर में 21, राजसमंद में 20, चूरू में 18, जालोर में 14, हनुमानगढ़ में 12, डूंगरपुर व सिरोही में 11-11, सवाईमाधोपुर व सीकर में 10-10, करौली व बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक एक लाख 76 हजार 130 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 4035 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, एक लाख 68 हजार 546 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। अभी 3 हजार 549 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में कुल संक्रमितों 4035 में से 3 हजार 930 राज्य के हैं।