views
सिरोही(उपखण्ड ब्यूरो ) |नर्सिंग की जन्मदात्री कहीं जाने वाली नाईटेंगल फ्लोरेन्स के 200वे जन्म दिवस को नर्सेज दिवस के रूप मे मनाया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदर मे नाईटेंगल फ्लोरेन्स की प्रतिमा के समक्ष पुष्प व द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हें अन्तर्मन से याद किया गया | राजस्थान नर्सेज यूनियन सिरोही के जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण ने सभी नर्सेज को आह्वान किया कि वें नर्सिंग जन्मदात्री नाईटेंगल फ्लोरेन्स की आदर्श राहो पर चलकर उनके सेवाभाव के संदेशो को जन जन तक पहुंचाएं | जिलाध्यक्ष चारण ने कहा कि कोरोना महामारी मे सभी नर्सेज संक्रमित मरीजों को हैय भाव से न देखकर उनके प्रति मन मे एक आम मरीज की भाव रखकर उनकी सेवा करे | संरक्षक भरत माली ने कहा कि हमें सदभावना के कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए | इस मौक़े पर डॉ. निहाल सिंह मीणा, डॉ. परमानंद शर्मा, डॉ. नितेश यादव, राजेंद्र कुमार यादव, चिराग पांचाल, महिपाल लखेरा, लता के. के., मनीषा राठौड़, परमेश्वरि विशनोई व पप्पु देवी समेत कई नर्सेज उपस्थित थे |