views
जयपुर। एजेंसी। राजस्थान में 87 और नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4213 हो गई है। बुधवार सुबह जयपुर में 32, पाली में 24, उदयपुर में 12, राजसमंद में 7, सवाईमाधोपुर में 5, कोटा में 3 और बांसवाड़ा, टोंक, नागौर व भरतपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश में कोरोना से 117 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद चिकित्सा विभाग ने हाईरिस्क ग्रुप वाले मरीजों पर फोकस किया है। इसके साथ सुपर स्प्रेडर्स की भी जांच की जा रही है। अब प्रदेश के उन जिलों में नए मरीज मिल रहे हैं, जहां हाल ही में बाहर से लोग आए हैं। राहत इस बात की है कि प्रदेश में अब तक 2455 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 2159 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1313, जोधपुर में 911, कोटा में 267, उदयपुर में 236, अजमेर में 235, टोंक में 143, नागौर में 138, चित्तौडग़ढ़ में 142, भरतपुर में 120, पाली में 92, बांसवाड़ा में 67 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 46, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर व जैसलमेर में 40-40, अलवर में 31, राजसमंद में 28, दौसा में 27, धौलपुर में 21, चूरू में 24, जालोर में 14, हनुमानगढ़ में 12, डूंगरपुर, सीकर व सिरोही में 11-11, करौली व बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बाड़मेर में 3, बारां में 3 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 85 हजार 610 नमूनों में से 4213 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 1 लाख 76 हजार 976 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 421 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। प्रदेश में कोरोना के अभी 1641 एक्टिव केस हैं।