views
पावा । सुमेरपूर उपखंड क्षेत्र में स्थित पावा गांव के एक युवक की रिपोर्ट मंगलवार देर रात जारी सैम्पलों की रिपोर्ट में पाॅजिटिव आने से बुधवार अल सुबह गांव में सूचना के बाद ऐतियात के तौर में पर बाजार को खुलने से पहले ही बंद करवा दिया गया । जगह - जगह पर कोरोना टीम के सदस्यों ने मोर्चा संभाला । मामले के सूचना के बाद तहसीलदार जवाहरराम चौधरी पावा पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सा टीम से मरीज के मामले में फीडबैक लिया । इसके अलावा पटवारी राकेश कुमार जांगिड़ को निर्देश दिए की गांव से 3 किलोमीटर और 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांवों की अलग - अलग सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध करवायें । इसके साथ ही गांव की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए । और गांव में हाईपाॅक्लोराइड का छिड़काव किया गया । सुमेरपुर उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तखतगढ़ थानाधिकारी हरजीराम जाणी को निर्देश दिए की वो गांव में पुलिस जाब्ता बढ़ायें तथा लोगों को सख्ती से पालना कराएं । इसके पाॅजिटिव मिले मरीज के अन्य परिवार के सदस्यों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जायें । इनके सम्पर्क में आने वाले हरेक व्यक्ति की सूची तैयार की जा रही है । जानकारी के अनुसार पावा निवासी युवक एक युवक 7 मई को मुम्बई से अपने परिवार के साथ गांव पहुंचा था । इसके बाद 10 मई को युवक को हल्का बुखार और गले में दर्द हुआ । जिसके सूचना उसने पावा की चिकित्सा टीम को दी । जिसके बाद संदिग्ध मानते हुए उन्हें जांच के लिए पाली भेजा गया । जिसके चलते मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई । जिसके बाद उपखंड प्रशासन ने मौके पर पहुंचा तथा गांव की सीमाएं सील करवाने सहित आवश्यक निर्देश दिए ।तखतगढ थाना क्षेत्र के बसंत गाँव में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मरीज कि पुष्टि के बाद प्रशासन ने गाँव की सीमा सील कर दी मौके पर प्रशासन ने मरीज के सम्पर्क आने वाले लोगों की सूची तैयार करने जूट गई है