10185
views
views
चितौड़गढ़। निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में से लगातार अच्छी खबर मिल रही है। कोरोना संक्रमण के नए केस फिलहाल सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं जो पहले पॉजिटिव आए थे उनकी उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं मंगलवार को लिए 200 ही सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे सभी में खुशी का माहौल है। ऐसे में संक्रमण की गति को ब्रेक लग गया है। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि मंगलवार को निम्बाहेड़ा क्षेत्र से करीब 200 सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। यह सभी 200 ही सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है।