views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में सतखंडा ग्राम पंचायत में सरकारी राशन वितरण प्रणाली के लिए वितरित किया जाने वाला गेहूं राशन डीलर द्वारा मिलीभगत कर एक अन्य व्यापारी को बेचने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के सरपंच राज कंवर को सुबह राशन का गेहूं व्यापारी को बेचने की सूचना मिली जिस पर सरपंच प्रतिनिधि हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी मौके पर ग्रामीण भी जमा हो गए। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि राशन का गेहूं 1670 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से राशन डीलर अमीमउल्ला द्वारा उदय लाल पुत्र भेरूलाल सुराणा को बेचना तय किया गया। मौके पर ग्रामीणों के जमा हो जाने के बाद अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी निरीक्षक शिवराम चौधरी, ग्राम पंचायत सचिव कमलेश सहलोत और पटवारी संदीप सिंह राव मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। इस संबंध में सरकारी राशन को विक्रय करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आते रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी राशन का गेहूं निजी व्यापारियों को बेचा गया है।