views
चितौड़गढ़। जिले के भूपालसागर थानांतर्गत लुनेरा में रहने वाले एक युवक को 3 दिन पूर्व उदयपुर की सूरजपोल पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। साथ ही इसकी कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह युवक किसके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने भूपालसागर उपखंड में एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले की सूरजपोल थाना पुलिस 3 दिन पूर्व भूपालसागर थाना क्षेत्र के लुनेरा निवासी एक युवक को किसी प्रकरण में गिरफ्तार करके ले गई थी। सूरजपोल थाना पुलिस ने इस युवक की जांच करवाई थी। इस जांच में इसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई थी। इसमें यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिली। इस पर चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने भूपालसागर थाना क्षेत्र के लुनेरा गांव में एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। भूपालसागर उपखंड अधिकारी तहसीलदार, चिकित्सकों की टीम, पुलिस आदि शुक्रवार सुबह ही मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है। कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपतसिंह भाटी भी भूपालसागर के लुनेरा पहुंचे हैं और युवक के परिजनों के बारे में जानकारी ली। साथ ही लुनेरा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासन कोरोना पॉजिटिव आए युवक की हिस्ट्री को खंगाल रहे हैं। इसके संपर्क में आने वालों को को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह युवक अपने माता-पिता और दादी के साथ गांव से करीब 400 मीटर दूर खेत पर बने मकान में रहता था। साथ ही यह भी सामने आया कि करीब सात-आठ माह से यह कहीं बाहर भी नहीं गया। इधर, चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि लुनेरा में कोरेना पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है। इस युवक को उदयपुर पुलिस में गिरफ्तार किया था। ऐसे में उदयपुर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से इस युवक के बारे में जानकारी मांगी है। इस के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
चितौड़ कलक्टर की सूझबूझ से पकड़ में आया मामला
जानकारी में सामने आया कि उदयपुर प्रशासन की ओर से इस युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना नहीं दी गई थी। कुछ दिनों से चित्तौड़गढ़ जिले के सैंपल जांच के लिए भीलवाड़ा जा रहे हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले का यह युवक रहने वाला है। ऐसे में उदयपुर प्रशासन को जानकारी देनी थी। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। जानकारी में सामने आया कि भीलवाडा सेम्पल जाने के बावजूद चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा की उदयपुर मेडिकल कॉलेज में होने वाली जांच की रिपोर्ट मंगवा रहे थे। इसके पीछे कारण यह है कि चित्तौड़गढ़ के बिल्कुल नजदीक उदयपुर जिला है तथा लोगों का आना जाना रहता है। साथ ही कई लोग उपचार के लिए भी आते जाते रहते हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवरा उदयपुर से मेडिकल कॉलेज से लगातार जांच रिपोर्ट में मंगवा रहे थे। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में जब भूपालसागर क्षेत्र का युवक कोरोना पॉजिटिव बताया तो उन्होंने तत्काल उदयपुर प्रशासन से संपर्क किया। साथ ही जिले के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश देते हुए टीम को भूपालसागर के लुनेरा भेजा।