views
अधिशाषी अधिकारी की पहल पर आए आगे
तखतगढ़। गोवा में गन्ने के रस की जुगाड (ठैला )लगा आजीविका चलाने वाले दम्पत्ति परिवार किसी वाहन तखतगढ़ स्वामी विवेकानंद बस स्टेंड तक पहुंच गए । एक बच्ची एवं गर्भवति पत्नि के साथ यहां पहुंचे परिवार को अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र सिंह कांबा ने भोजन करवाया तथा स्थानीय समाज सेवी भरतकुमार पुत्र अशोक कुमार सोनी सम्पर्क कर उन्हे अपने घर तक पहुंचने के लिए आगे आने के लिए कहां तो समाज सेवी भरत सोनी गर्भवती महिला को देख मानवीय मूल्यो का परिचय दिया । उन्हे अपने खर्चे वहन कर किराये कार से राजसमंद जिले के कांकरोली तहसील के पीपलीयार में अपने घर भेजा इस पुनित कार्य की नगर वासियो ने भूरि - भूरि प्रशंसा की किया है। विश्वस्त् सूत्रो के अनुसार दंपति तखतगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड में तक बस के इन्तजार में बैठे थे । इनकी ओर पालिका कार्मिको का ध्यान गया तो इनकी पूरी पारिवारिक जानकारी जुटाई जिसमें प्रभूराम गमेती भील एवं उनकी गर्भवती पत्नि सीमा देवी उनकी एक बच्ची
राजसमंद जिले के कांकरोली तहसील के पीपलीयार निवासी बताया गोवा में गन्ने के रस की ठेला चलाकर आजिविका चलाते थे। लॉकडाउन के कारण परिवार बीते 45 दिन से गोवा में ही रहा। प्रभूराम की पत्नी सीमा नौ माह से गर्भवति होने के कारण उपचार के अभाव में रवाना हो गए। अपने संग तीन साल की बेटी खुशी के साथ गर्भवति महिला को गोडवाड़ आ रहे प्रवासियों ने बस में बिठाकर बीरामी तक छोड़ दिया। वहां से किसी कार चालक ने जालोर की तरफ जाते समय उन्हे तखतगढ़ स्वामीविवेकानंद बस स्टेड पर छोड़ा गया था ।