4242
views
views
अब तक उपखण्ड में हुए कुल 16 केस
सुमेरपुर। उपखंड में कोरोना की दस्तक ,सुमेरपुर शहर में मिले पहला दो पॉजिटिव मरीज । शहर में 2 पॉजिटिव मिलने से अब तक कुल 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं । शहर के सुथारो का वास गली नंबर 2 में व बाण माता मंदिर के पास 2 पॉजिटिव मिलने से उपखंड प्रशासन में हड़कंप मचा, सूचना मिलते ही उपखंड प्रशासन अलर्ट हो गया। शहर में पॉजिटिव केस मिलने से शहर को सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई । उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया की जानकारी के अनुसार उपखंड में 16 पॉजिटिव हुए।