8967
views
views
तखतगढ । तखतगढ़ नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गणपतलाल सोमपुरा ने अपने निजी खर्चे से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते एक सनेटाइजर स्प्रे मशीन चिकित्सा अधिकारी डा० रामधन बैरवा को सौपी है । इस मशीन को पैर से दवाब से आने वाले मरीज व अन्य व्यक्ति स्वचालित स्प्रे लिक्विड हाथ सेनेटाइज होगा । इस दौरान वैद्य मिनाक्षी पंवार ,मेलनर्स चम्पालाल जीनगर ,फॉर्मासिस्ट दीपेन्द्रसिंह मेडतिया आदि मौजूद थे ।