2667
views
views
सिरोही में इन दिनों कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति देखने को मिल रही हैं। मंगलवार को एक ही दिन में 17 संक्रमित सामने आने से प्रशासन भी सकते में आ गया लेकिन प्रशासन अपनी कर्तव्यनिष्ठा व एकाग्रता के साथ ड्यूटी कर रहा है, दोपहर तक नए संक्रमितों की संख्या 13 थीं, लेकिन सांझ ढलते ही 4 नए संक्रमित उदय होने से संख्या 17 हो गईं। जिले भर में कुल संक्रमितों की संख्या अब 65 हो गईं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिवगंज तहसील के अंदोर में 2, सिरोही के जामोतरा में 4, शिवगंज के छावनी क्षेत्र में 1, एक यूपी(बनारस निवासी जिसकी मृत्यु हो गई), सिरोही के आदर्श नगर में 1, रेवदर तहसील के दांतराई में 2, सेलवाड़ा में 1 व असावा में 1 नया संक्रमित मिला। देर शाम आई रिपोर्ट में चार नए संक्रमित मिले। इधर चिकित्सा महकमे ने डोर टू डोर सर्वे को बढ़ा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को भी बढाया जा रहा है। सिरोही में कुल सेंपल 3,676 लिए गए। 2,511 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 1098 की रिपोर्ट बाकी है। दो रिपीट पॉजिटिव आए। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो चुकी है।