9324
views
views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से पांच और मौतें हुई है। इनमें जयपुर
में 2, कोटा, नागौर व सीकर में 1-1 मौत दर्ज हुई। इन्हें मिलाकर अब तक
कोरोना से 143 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रात 9 बजे तक रिकार्ड
338 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 5845 संक्रमित हो चुके
हैं। राज्य में सोमवार को 305 नए मरीज मिले थे।
राजस्थान
में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को सर्वाधिक रोगी डूंगरपुर व पाली जिलों
में मिले। डूंगरपुर में 87 और पाली में 77 नए रोगी मिलने के साथ ही उन
जिलों में ज्यादा कहर बरपा, जहां अब तक संक्रमण का फैलाव कम था। प्रदेश में
डूंगरपुर व पाली के अलावा जोधपुर में 39, नागौर में 22, बाड़मेर, जयपुर व
सिरोही में 17-17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में 7, कोटा व टोंक
में 5-5, अजमेर व चूरू में 3-3, भीलवाड़ा, झुंझुनूं व प्रतापगढ़ में 2-2,
अलवर, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़ में 1-1 नए संक्रमित रोगी का पता
चला।
प्रदेश
में लगातार छह दिन से कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड बन रहा है। चिकित्सा
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में
1640, जोधपुर में 1110, उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259,
डूंगरपुर में 211, पाली में 209, नागौर में 196, चित्तौडग़ढ़ में 160, टोंक
में 154, भरतपुर में 129, जालोर में 97, भीलवाड़ा में 82, बांसवाड़ा में 72
कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सिरोही व बीकानेर में 65-65, झुंझुनूं में
60, जैसलमेर में 59, राजसमंद में 53, सीकर में 52, झालावाड़ व बाड़मेर में
50-50, चूरू में 49, दौसा में 39, अलवर में 36, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़
में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 4 संक्रमित हैं। बाहर से
आए प्रवासियों में से अब तक 888 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक 3337 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 2928 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राजधानी
जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला बना हुआ है। यहां मंगलवार को मिले
17 नए संक्रमित सेन्ट्रल जेल, गोविन्द नगर आमेर रोड, रामगंज हीदा की मोरी,
भट्टा बस्ती, चांदपोल, ट्रांसपोर्टनगर, सूरजपोल, सांगानेर, आरआरसी एसएमएस व
हसनपुरा के मेहनतनगर इलाके के हैं।