views
छोटीसादड़ी। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन से शादी समारोह में बजने वाले बैंडबाजों पर भी असर पड़ा है। शादी समारोह टल गए हैं। ऐसे में बैंड बजाकर परिवार पालने वाले गरीब तबके के सामने आर्थिक संकट आ गया है। जिसको लेकर बैंडबाजों के संचालकों ने सरकार से सहायता राशि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री,सहकारिता मंत्री,जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन के चलते विभिन्न विवाह समारोह तो निरस्त हुए ही है। साथ ही विभिन्न आयोजनों पर ग्रहण लगने के चलते बैंडबाजे वाले मास्टरों के साथ-साथ उनपर आश्रित मजदूरों की स्थिति बद से बद्तर होने लगी। वही लॉकडाउन से पूर्व नये वाद्ययंत्रों की खरीद सहित दक्ष व सिद्धहस्त कारीगरों को अग्रिम भुगतान के लिए बाजार से सीजन की तैयारियों को लेकर ब्याज से लाखों रुपए उधार लिए गए। लेकिन लॉकडाउन के चलते विवाह समारोह के अनुकूल समय भी लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया। और कोई भी आयोजन नहीं हो पाए जिसके चलते बैंड मास्टरो और उनसे जुड़े मजदूरों के परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं बचा। जिसके चलते बाजार से उठाया गया ब्याज से कर्ज की किस्त अभी नहीं चुका पा रहे हैं। वही आय के आभाव में बैंड मास्टर ओम और उन पर आधारित मजदूरों के परिवारों को भूखे मरने जैसी नौबत आ गई है जिसको लेकर सभी गहरी चिंता में डूबे हुए हैं। वहीं कर्ज दाता समय के अनुसार ब्याज सहित कर्ज चुकाने की मांग कर रहे हैं। जबकि इस दौरान आय नही हो पाई है। जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसी दशा में सरकार द्वारा ऐसे परिवार की सुध लेते हुए। सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर उपखंड क्षेत्र के बैंड मास्टर ने मुख्यमंत्री के नाम नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गांव केसुन्दा जाकर ज्ञापन सौंपकर बैंड मास्टर व उनके सहायकों के परिवार के ऊपर आए इस संकट की घड़ी में सरकार से सहायता प्रदान करने की मांग की है।