7959
views
views
तखतगढ़ । गर्मी का मौसम ऊपर से महामारी का प्रकोप इससे न केवल मानव अपितु जानवर भी त्रस्त ओर सूखते जलश्रोत पशुओ की परेशानी को बढ़ा रहे है |इस घड़ी में गोगरा उप सरपंच संतोष पुत्री चम्पालाल प्रजापत के सहयोग सराहनीय रहा है उन्होंने बुधवार को गोगरा के सुख रहे तालाब को स्वयं के खर्चे से भरवाना शुरू किया है तालाब में पानी आने से पशु पक्षी तालाब पर पहुचकर अपनी प्यास बुझा रहे है ओर तालाब में पानी आने से पक्षियो का मधुर कलरव सुनाई देने लगा है I उप सरपंच की ओर से गांव के अवाले भी टैकरो से भरवा रहे है ।