views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ये मौतें भरतपुर, जयपुर व सीकर के संक्रमितों की हुई। इनके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 हो गई। यहां गुरुवार को 14 जिलों में 83 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा एक अन्य रोगी अन्य प्रदेश का भी मिला। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6098 हो चुकी हैं।
प्रदेश में गुरुवार सुबह तक डूंगरपुर में 28, उदयपुर में 10, नागौर व जयपुर में 8-8, राजसमंद व बीकानेर में 6-6, अलवर में 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं व बाड़मेर में 2-2 तथा झालावाड़ व जैसलमेर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला। इसके अलावा एक अन्य रोगी अन्य प्रदेश का संक्रमित पाया गया।
भरतपुर के हालेना निवासी 67 वर्षीय पुरुष को गंभीर बीमारियों के चलते 18 मई को चिकित्सकों को दिखाया गया था। जांच में बुजुर्ग को कोरोना निकला। बुजुर्ग की मौत 19 मई को उनके घर में हुई। सीकर के दांता रामगढ़ स्थित चंदेली का बास निवासी 70 वर्षीय महिला रोगी को दिमागी चोट के चलते 18 मई को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जांच में उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई। 20 मई को उन्होंने प्राण त्याग दिए। जयपुर के चौड़ा रास्ता निवासी 85 वर्षीय पुरुष को गंभीर बीमारियों की शिकायत पर 15 मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह भी संक्रमित निकले। 21 मई बुजुर्ग की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1673, जोधपुर में 1128, उदयपुर में 430, कोटा में 339, अजमेर में 268, डूंगरपुर में 261, नागौर में 221, पाली में 217, चित्तौडग़ढ़ में 167, टोंक में 156, भरतपुर में 129, जालोर में 108, भीलवाड़ा में 84, बांसवाड़ा में 75 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं व बीकानेर में 71-71, सिरोही में 70, राजसमंद में 67, सीकर में 64, जैसलमेर में 60, चूरू में 52, झालावाड़ व बाड़मेर में 52-52, अलवर में 40, दौसा में 39, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 1031 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 251 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमण का दायरा लगातार फैल रहा है।
सुकून इस बात का है कि अब तक 3421 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 3 हजार 31 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यहां अब कोरोना के 2 हजार 527 केस एक्टिव है।