प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता, टिड्डी शहर सहित आसपास के गांव में पहुंचा
views
छोटीसादड़ी। गुरुवार शाम को टिड्डी दल छोटीसादड़ी शहर व आस-पास के गांवों में पहुंच गया। उपखंड मुख्यालय पर सैकड़ो की संख्या में टिड्डी देखकर लोगों में घबराहट हो गई। टिड्डी दल छोटीसादड़ी में पहुंचने की खबर आग की तरह फैल गई। किसानों के साथ आमजन की भी चिंता बढ़ गई। और किसान खेतों की बर्तन लेकर निकल पड़े। मुख्यालय पर टिड्डियां सबसे पहले कंडेला मार्ग की ओर देखी गई। दूर से जैसे बादलों की घटा छा रही है वैसे नजर आ रहे थे इनके दल। टिड्डियों के अगल- अलग दल आ रहे थे। कई टिड्डियों पेड़ों पर भी बैठ रही थी। नीचे उतरने पर लोगों को साफ भी दिखाई दे रही थी। किसान जोर- जोर से बर्तनों को डंडे की थाप से बजाने लगे। बहुत से किसानों ने तो पटाखे फोड़ने भी प्रारंभ कर दिए थे। वहीं किसी ने खेत की मेड पर आग जलाकर धुंआ किया। विभिन्न प्रकार के जतन कर किसान अपने खेत पर चिड़ियों के हमले रोकने का प्रयास करते रहे। कभी टिड्डी दल पूरब की ओर जाता तो कभी पुनः मुड़ कर पश्चिम की ओर कभी-कभी तो लंबा राउंड लेते हुए भी टिड्डी दल को देखा गया। जब तक सूर्यास्त नहीं हुआ किसान अपने खेत पर ही डटे रहे।
खेतों में है हरा चारा व सब्जी की फसल
इस समय किसानों के खेतों में गेहूं, जौ आदि की फसल तो नहीं है, लेकिन पशुओं के लिए चारा व सब्जियों की फसल है। ऐसे में टिड्डियों के दल को देख कर किसानों की चिंता बढ़ गई है। कहा जाता है कि टिड्डी जहां पर भी अपना डेरा डालती है, वहां पेड़-पौधों व फसल को चट कर जाती है। टिड्डियों को भगाने के लिए लोग ध्वनि यंत्रों से शोर भी मचाने लगे। कई लोगों ने पटाखे चलाए।