views
तखतगढ़ । तखतगढ नगर पालिका के वार्ड संख्या 9 से शुक्रवार को कुछ महिलाए नगर पालिका भवन पहुंची। पालिका पहुंची महिलाओ ने पेयजल सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाया । महिलाओं का आरोप था कि वार्ड 9 में नगर पालिका के ऑपन वैल का व जवाई बांध का मिश्रित मिक्स पानी उनके वार्ड में मिल रहा है। जो सही नही है ।महिलाओ का आरोप था कि दूसरे वार्ड में मीठा पानी मिल रहा है । इसके लिए महिलाओं ने यह आरोप नगरपालिका प्रशासन पर लगाया है। इस पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्रसिंह कांबावत ने महिलाओ से समझाइश करते बताया कि वर्तमान गर्मियो में वार्डो में पानी की किल्लत ना हो सभी वार्डों में जवाई एवं नगरपालिका के कुआं का पानी मिक्स कर सप्लाई किया जा रहा है। सभी वार्डों में जवाई बांध एवं नगरपालिका के कुआं का पानी की सप्लाई हो रही है । इसमें कोई भेदभाव नही बरता जा रहा है । जवाई बांध से भी पूरी मात्रा में मीठा पानी नही मिल रहा है तब जाकर महिलाए मानी ओर अपने घरो की ओर रवाना हुई । इस मामले में अधिशासी अधिकारी नरेन्द्रसिंह काबाबत ने बताया कि सभी वार्डो में एकांतरे पेयजल पानी की सप्लाई छोडी जा रही है नगर में पानी की किसी तरह की समस्या नही है । नगर के कतिपय लोगो इसको इस्यु बनाकर राजनीति कर रहे है । जो ठीक नही आज भी महिलाओ को समझाने पर अपने घरो की ओर रवाना हुई । जबकि भयंकर गर्मी में भी जवाई बांध का पानी पर्याप्त पानी नही मिल रहा है । ऐसे में पेयजल सप्लाई नगर में सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए तालाब के किनारे पालिका कुओ से मिश्रित जल सप्लाई छोडी जा रही है >