5922
views
views
सिरोही | जिले के कालंद्री उपतहसील अंतर्गत सिलदर सहित आस पास के दर्जनो गांवो मे सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी व पत्थरो से लदे वाहन लम्बे अर्से से सड़को पर चरपट दौड रहे है | परन्तु पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे हुए है | अल सवेरे व देर शाम सहित दिन दहाड़े अवैध खनन माफिया बैखोफ बजरी व पत्थरो का परिवहन करते दिखाई दे रहे है, परन्तु इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं के बराबर दिखाई दे रही है | आखिरकार ये अवैध खनन माफिया किसकी शह पर बैखोफ होकर पत्थरो व बजरी का परिवहन कर रहे है, ये कही ना कही अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे कर रहे है | गौरतलब है कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किलोमीटर दुर होने की वजह से यहा पर उच्च अधिकारियो की आवाजाही अक्सर कम रहती है |