58401
views
views
चित्तौड़गढ़। शहर के निकट एराल गांव निवासी वृद्ध की हुई मौत के बाद प्रशासन इसके अंतिम संस्कार का निर्णय डाइट मार्ग स्थित मोक्षधाम पर करने का निर्णय किया। लेकिन शहर के प्रतापनगर, कुंभानगर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग विरोध में उतर गए हैं। बड़ी संख्या में लोग डाइट रोड मोक्षधाम के यहां जमा हो गए हैं। यहां मृतक का अंतिम संस्कार करने से रोकने के लिए आमजन जुटा है। वहीं उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया, पुलिस उप आधीक्षक शाहना खानम सहित सभी थानों के थानाधिकारी के साथ भारी जाप्ता मौके पर तैनात किया है।