views
बालक का जिला अस्पताल में भी हुआ था इलाज, संपर्क में आए लोग क्वॉरेंटाइन,
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बरती थी सावधानी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोरोना संक्रमण को लेकर राहत मिलने और 51 लोगों के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों में से अब चौथी मौत मौत हो गई है। शहर के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की भी शनिवार को मौत हो गई है। यह महिला उदयपुर के चिकित्सालय में भर्ती थी। इसकी मौत के सम्बंध में शनिवार दोपहर सूचना मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रजीतसिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित इस महिला की उदयपुर में मौत हुई है। यह महिला अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी।
इधर एक 13 माह के बालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए अतिरिक्त निदेशक एवं निंबाहेड़ा प्रभारी डॉ संजीव टांक ने बताया कि निंबाहेड़ा उपखंड के मांगरोल ग्राम पंचायत के मुरलिया गांव में एक 13 माह के बालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फेफड़ों में पानी भर जाने के चलते इसे गत 20 मई को जिला अस्पताल लाया गया था जहां इसका उपचार किया गया था लेकिन बाद में इसे 22 मई को उदयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान कोरोना जांच कराए जाने पर संक्रमण पाया गया है, जिसकी सूचना मिलने पर डॉ टांक के निर्देशन में मेडिकल टीम मुरलिया पहुंची है और संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनके नमूने लिए गए हैं, उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उपचार करने वाले चिकित्सकों ने पूरे सुरक्षा संसाधनों के साथ बालिका का उपचार किया था। वहीं जानकारी मे यह भी सामने आया कि बालक का पैतृक गांव उपखंड के ही कारुंडा ग्राम पंचायत मे पायरी है लेकिन बालक फरवरी माह से ही अपने ननिहाल मुरलिया में रह रहा था, चिकित्सा विभाग बालक के संपर्क और उसके परिजनों के संपर्क में आए लोगों की जांच चल रही है